
संवाददाता- ओम प्रकाश साहू । पीजीआई,लखनऊ।
लखनऊ- स्थित पीजीआई फायर स्टेशन पर उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार प्रशिक्षकों को दी जा रही अग्नि संबंधित ट्रेनिंग। अग्नि सचेतक प्रशिक्षण से जगी सुरक्षा की अलख। फिजिकल ट्रेनिंग से लेकर आग बुझाने तक दी जा रही जानकारी। यह प्रशिक्षण सब इंस्पेक्टर संजय यादव के नेतृत्व में दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण की शुरुआत फिजिकल ट्रेनिंग से हुई।इसका मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को आपात स्थिति में शारीरिक रुप से सक्षम बनाना है। प्रतिभागियों को आग से जुड़ी जानकारी दी गई। विशेषज्ञो ने विभिन्न प्रकार की आग और उन्हें बुझाने के तरीको के बारे में बताया। साथ ही आपातकाल में प्रभावी कार्यवाही के बारे में भी बताया गया।

सब इंस्पेक्टर संजय यादव का कहना है कि इस प्रशिक्षण से ऐसे अग्नि सचेतक तैयार करने है जो आपदा में प्रभावी तरीके से तुरंत कार्रवाई कर सके।
इस पहल से नागरिकों में अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और समाज को सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिसूचना में बताया है कि हर निजी और सरकारी भवनों, इमारतों, अस्पतालो, एतिहासिक जगहों पर जहां पर आग की आपात स्थिति बनी रहती है वहां पर इन अग्नि सचेतकों को रखना अनिवार्य होगा।
उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है की प्रदेश भर से प्रतिभावान दो लाख अग्नि सचेतक तैयार किये जायेंगे,जो प्रदेश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इन प्रशिक्षकों को सात दिवसीय प्रशिक्षण के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक विशेष सर्टिफिकेट दिया जायेगा जिसके माध्यम से भर्ती प्रक्रिया होगी।
