आज दिनांक 14 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन भानू से जुड़े कई दर्जन कार्यकर्ता गांव के अड्डे पर इकट्ठा हुए पंचायत और प्रदर्शन के दौरान जर्जर सड़क के शीघ्र मरम्मत का मुद्दा उठाया गया पंचायत और प्रदर्शन में शासन प्रशासन पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया गया पंचायत और प्रदर्शन के दौरान प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि की जर्जर सड़क वर्षों से पड़ी है आधा दर्जन गांव इस सड़क से जुड़े हुए हैं ———————————नेशनल हाईवे एनएच 87 के मार्ग से होते हुए आधा दर्जन गांवों को जाती है और सबसे बड़ी बात यह है कि सरकारी पेट हर बृहस्पतिवार को रोड के किनारे हाईवे के किनारे लगती है हजारों की संख्या में लोग किसी जर्जर रोड से गुजरते हैं एक सप्ताह के अंदर अन्नाथा बड़ा आंदोलन मंडी समिति रामपुर में किया जाएगा 24 अक्टूबर को अबकी बार धान की फसल में किसानों को मायूसी हाथ लगी है पैदावार बहुत कम हुई है ऊपर से सरकारी धन के लिए केंद्र पर किसानों का धन नहीं तोला जा रहा है किसान अपनी फसल को होने पहुंचने पर बेचने को मजबूर है प्रदर्शन करने वालों में आरिफ भाषा जाकिर अली वारसी अनवर अली हाफिज साहब भूरा सागर रोशन लाल मोहम्मद अली एम इलियास अहमद अली नाजिम अमीर अहमद फारूक नन्हे हाफिज फरमान वारसी लोकेश पांडे श्याम मोहन पांडे डॉक्टर शाहिद अली फैजान अंसारी आदि शामिलसहायक -ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह* खान* की स्पेशल रिपोर्ट एम डी न्यूज़ के साथ* रामपुर *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *