आनंद कुमार रिपोर्टर बाराबंकी

बाराबंकी। शासन से प्राप्त सैटेलाइट रिपोर्ट के माध्यम से जनपद बाराबंकी में कुल 09 पराली जलाने की घटनाएं चिन्हित हुईं
जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, राजस्व व कृषि विभाग की टीमों ने तत्काल क्षेत्र भ्रमण कर कार्रवाई की।
फतेहपुर तहसील में
उपजिलाधिकारी श्री कार्तिकेय सिंह द्वारा ग्राम बन्नी एवं धरौली में बिना एसएमएस यंत्र लगे दो कम्बाइन हार्वेस्टर और एक ट्रैक्टर सीज़ कर संबंधित थाने भेजा गया तथा 5 किसानों पर अर्थदंड लगाया गया।

सिरौली गौसपुर तहसील में
तहसीलदार श्री बालेंदु भूषण वर्मा द्वारा ग्राम हमीदनगर के किसानों — अशोक कुमार, शिव कुमार, रमेश चंद्र पुत्र चंद्रशेखर पर ₹15,000 का जुर्माना लगाया गया।
रामनगर तहसील में
उपजिलाधिकारी सुश्री गुंजिता अग्रवाल (आईएएस) के निर्देश पर टीम ने मौके पर जाकर ग्राम त्रिलोकपुर के किसान कमलेश पुत्र दूबर पर ₹5,000 का अर्थदंड लगाया।
रामसनेहीघाट व नवाबगंज तहसील में
निरीक्षण के दौरान खेतों में कूड़ा/परकौसा जलाने के प्रमाण मिले, जिस पर किसानों को कड़ी चेतावनी देते हुए पराली न जलाने की सख्त हिदायत दी गई।
जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि पराली जलाने पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
किसानों से अपील है कि वे पराली न जलाएं और सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए वैकल्पिक साधनों का उपयोग करें।
