मेरठ में खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही 350 किलो ग्राम मिलावटी मावा जब्त कराया गया नष्टMD News बहुआयामी सामाचार चैनल जिला ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगरमेरठ में खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही 350 किलो ग्राम मिलावटी मावा जब्त कराया गया नष्ट ये मावा दीपावली पर ओके लिए बनाया जा रहा था इसमें दूध पाउडर वेज पॉइंट का प्रयोग कर कर मावा तैयार किया जा रहा था जिस पर मेरठ खाद्य विभाग की टीम ने संज्ञान लेकर किया मावा नष्ट।
