जम्मू देश के सच्चे रक्षक हमारे सैनिकों ने सरहदों पर तैनात रहकर दिवाली को देशभक्ति की भावना के साथ मनाया।MD News बहुआयामी सामाचार चैनलजिला ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगरजम्मू कश्मीर भारतीय सेवा ने बनाई दिवाली त्योहार वह बॉर्डर की पूजा अर्चना कर दिवाली के पर्व फुलझड़ी वह अनार जलाकर खुशियां बनाई बहन परिवार जनों से बातचीत कर दिवाली की शुभकामनाएं बॉर्डर से ही परिवार के लोगों से बात कर कर खुशियों का जशन बनाया वह एक दूसरे के गले लगा बहुत खुशियां बनाई वह बॉर्डर पर सीमा की आरती कर वह दीपक रखकर सभी देशवासियों की बॉर्डर पर रहे कर ही दीवारों में चार चांद लगा दिया।
