ब्रेकिंग न्यूज – अमेठी

अमेठी जनपद के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव में गुरुवार की दोपहर अचानक एक घर में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते लाखों रुपये की गृहस्थी जलकर राख हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान, कपड़े, अनाज और जरूरी कागजात जल चुके थे। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, हालांकि माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ।
गांव में इस घटना से अफरा-तफरी मच गई, वहीं पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने मौके का निरीक्षण कर क्षति का आंकलन शुरू कर दिया है।
एमडी न्यूज रिपोर्ट दुर्गेश कुमार सिंह
