बदायूं के थाना उसहैत में एक अजीब और गरीब मामला फिर सामने आया है एक महिला फरार।बदायूं में कुछ दिन पहले महिला से हुई थी दोस्ती, इंस्टाग्राम पर अब हो गई फरार।
रिपोर्टर मनीष कांत जगत बदायूं

जनपद बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र के एक गांव में एक महिला से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी ।और वह महिला बरेली जिला के किसी गांव में एक व्यक्ति के साथ फरार हो गई है। और उस महिला की शादी 4 साल पहले जिला अलीगढ़ के चंदनिया गांव से हुई थी। वह अब एक बरेली जिले के एक गांव के लड़के के साथ रह रही है । बीच में कई बार अपने पति के पास आई और उसे मारने की धमकी भी दी है । महिला का पति किसी कारण कुछ दिन जेल में रहा इतने में ही वह फरार हो गई महिला का पति जब जेल से निकल कर आया बाहर आया तो उसने महिला को बहुत ढूंढने की कोशिश की लेकिन नहीं मिली किसी कारण वह महिला उसके घर पर खुद आ गई।

कुछ दिन उसके घर पर रुकी, उसके बाद उसे मारने की धमकी देकर वह चली गई ।और कुछ जेवरात और पैसे भी रखे थे वह भी ले गई महिला का पति अब उससे तलाक चाहता है और उसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है ।उसका कहना है कि वह आए और हमें तलाक दें क्योंकि महिला के पति को जो धमकी दी है दबंगों द्वारा मारने की उससे वह डरा हुआ है। महिला के पति ने जेल में भी दो तहरीर पुलिस अधीक्षक बदायूं को लिखी थी ।लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। महिला का पति चाहता है कि उसके जो पैसे और जो जेवरात लेकर चली गई है वह उसको वापस करके और तलाक दे दें और उसकी जहां मर्जी हो वहा रहे। आपको बताते चलें पूरी घटना थाना उसहैत क्षेत्र के एक गांव की है
