MD News
यूपी के जनपद शाहजहांपुर की थाना #कोतवाली पुलिस ने आज दिनांक 8/11/25 को काफ़ी बड़े पैमाने पर अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए कुछ बने और कुछ अधबने अवैध तमंचो के साथ काफ़ी भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद कर थाना कांट क्षेत्र के ग्राम पर्वतपुर निवासी अभियुक्त ज़ालिम सिंह पुत्र स्वर्गीय कप्तान सिंह नामक एक अभियुक को किया गिरफ्तार। जब मिडिया कर्मियों द्वारा उच्च अधिकारियों से सवाल पूछते हुए कहा गया। क्या इतनी बड़ी फैक्ट्री यह अभियुक्त अकेले ही चला रहा था या फिर इसमें कुछ और भी लोग शामिल हैं। तो उच्च अधिकारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया। कि यह व्यक्ति काफ़ी शातिर है इसलिए अकेले ही इतनी बड़ी अवैध हथियारों की फैक्ट्री चला रहा था और अकेले ही गैर जनपदों में इनकी बिक्री सप्लाई करता था ।
अब आज का सवाल # यह है कि आज के दौर में #बिना किसी सहारे और सहयोग #क्या कोई #अकेला व्यक्ति अवैध हथियारों की इतनी बड़ी फैक्ट्री चलाते हुए अकेले ही गैर जनपदों में तमंचे की सप्लाई भी कर सकता है।
रिपोर्टर अमित दीक्षित

