जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता

बाराबंकी। वीणा सुधाकर महाविद्यालय मसौली में चल रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता मे प्रतिभागी बच्चो को महाविद्यालय के प्रबंधक मयंक ओझा एव पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनगर राजन ने बच्चो को मैडल देकर सम्मानित किया।
दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में महाविद्यालय के बालक एवं बालिका वर्ग के विद्यार्थियों ने लांग जंप, कबड्डी, वॉलीबॉल, भाला फेंक, खो-खो, चक्का फेंक, गोला फेंक प्रतियोगिता मे शामिल हुए जिसमे बालक वर्ग की सौ मीटर दौड़ मे आकाश यादव प्रथम राज गुप्ता द्वितीय व आनंद कुमार तीसरे स्थान पर रहे बालिका वर्ग की दौड़ मे वीनू मौर्या प्रथम आकृति राजवंशी द्वितीय एव
शिवानी तीसरे स्थान पर रही। चार सौ मीटर दौड़ मे आकाश यादव प्रथम शैलेन्द्र कुमार द्वितीय व आनंद कुमार तीसरे स्थान पर रहे बालिका वर्ग की दौड़ मे हिना प्रथम सपना द्वितीय व कशिश तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता मे आकाश वर्मा की टीम विजेता व मोहम्मद कैफ की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग कि
कबड्डी प्रतियोगिता मे हिना की टीम विजेता व उजमा बानी की टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग की लंबी कूद मे विवेक यादव प्रथम राज गुप्ता द्वितीय शिवम् कुमार तृतीय,
भाला फेंक प्रतियोगिता बालिका वर्ग मे संजना प्रथम बबीता द्वितीय व छाया तृतीय, बालक वर्ग गोला फेंक प्रतियोगिता मे आशीष प्रथम शैलेंद्र द्वितीय नमन तृतीय
गोला फेंक बालिका वर्ग मे संध्या पाल को प्रथम नंदनी राजपूत द्वितीय निशा तीसरे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता का समापन के बाद प्रबंधक मयंक ओझा एव शैक्षिक समन्वयक डॉ दिनेश कुमार सिंह द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामनगर राजन सिंह ने बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल हमारे देश के प्राचीनतम खेल है जिसकी देश में बड़ी पहचान है।ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम प्रतिभायें मौजूद हैं जिनमे निखार लाने के लिए ऐसे खेलो का आयोजन विशेष महत्व रखता है। श्री सिंह ने कहा कि किसी भी सफलता में गुरु का विशेष योगदान रहता है आप सभी लोगो पर बच्चों को प्रतिभावान बनाने की जिम्मेदारी है। राष्ट्रगान के साथ दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन किया गया।
खेल प्रभारी एवं भूगोल विभागाध्यक्ष गुलाम नवी की निगरानी विष्णु मिश्रा का विशेष योगदान रहा। अमरजीत कनौजिया, जितेंद्र यादव, जीशान अहमद, आराधना वर्मा, डॉ. अर्चना सिंह, सरिता सिंह, चंद्र मोहन तिवारी तथा तकनीकी टीम से सौरभ सिंह एवं प्रदीप उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *