एम, डी ,न्यूज़ चैनल। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर, रामराज। आज दिनांक 12,12,2025 ,को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा व थाना रामराज प्रभारी रवेंद्र सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में थाना रामराज पुलिस टीम ने सुरक्षा व्यवस्था व संदिग्धों पर नजर रखने के लिए थाना रामराज क्षेत्र के गाँव पुटठीइब्राहिमपुर टिकौला शुगर मिल के पास निर्माणधीन हाईवे पुल के निचे रामराज पुलिस टीम उपनिरीक्षक अशोक कुमार, कांस्टेबल सोनू सिंह, व कांस्टेबल बहादुर सिंह, ने चलाया गया चेकिंग अभियान मे वाहनों की चेकिंग लगातार की जा रही है। वह ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राली मोटर साइकिल चार पहिया वाहनों के और बिना लाइसेंस बिना हेलमेट आदि कागज पूरे ना होने पर चालान भी काटे जा रहे हैं । और यातायात के नियमों का पालन करने के आदेश दिए गए। बाईक सवारो व चार पहिया वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। और सख्त आदेश दिए गए कि ओवरलोड वाहन लाना बंद करें अन्यथा वाहनों को सीज कर दिया जाएगा।

