जय जवान जय किसान। भारतीय किसान यूनियन अवध(अ0रा0) राजू गुप्ता संगठन अवध विहार योजना के सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों सदस्यों एवं कार्यकर्ताओ को अवगत कराया जाता है कि आवास विकास व एस के डी स्कूल की मिली भगत से निलमथा नगराम रोड जो आम जनता का मुख्य मार्ग उसको खोद कर स्कूल के अन्दर कर लिया है जिससे आम जनमानस व क्षेत्रीय जनता का आवागमन बंद हो गया है जिसके चलते आम जनता में भारी आक्रोश है और कल दिनांक 19/12/2025 को सुबह 10बजे S.K.D. स्कूल के पास संगठन द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा अतः अवध विहार के सभी गांव के किसान व मजदूर तथा दुकानदार सभी लोग पंचायत में भारी संख्या में पहुंचकर इस समाजिक लड़ाई में पहुंचे जिससे सभी क्षेत्रीय नागरिको को न्याय मिल सके अतः सभी भाइयों व माताएं बहनों से विनम्र निवेदन है कि आप सभी किसान भाई अधिक से अधिक लोग बैठक में सम्मिलित होने की कृपा करें, तथा समस्त पदाधिकारी व सदस्य अथवा कार्यकर्ताओ का आना अनिवार्य है धन्यवाद भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मसीहा राजू गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हलीम जिला अध्यक्ष सरदार सिंह गौतम जिला उपाध्यक्ष राम मिलन यादव एवं योजना धरना प्रभारी, अवध विहार योजना जिला महामंत्री अयोध्या प्रसाद यादव जिंदाबाद , तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी, तहसील उपाध्यक्ष हीरा सिंह, तहसील वरिष्ठ महामंत्री नौमीj लाल यादव,तहसील महामंत्री विजय विश्वकर्मा योजना सलाहकार काशी प्रसाद, ब्लाक अध्यक्ष मुकेश रावत, अजय कुमार रावत योजना मिडिया प्रभारी ग्राम अध्यक्ष पियूष गुप्ता
एम डी न्यूज़ चैनल
रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *