बाराबंकी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के आहृान पर जिला कांग्रेस बाराबंकी में पूर्व सांसद पी0एल0 पुनिया की अगुवाई मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहसिन के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्रित हुए पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने बताया कि माननीय न्यायालय द्वारा यंग इण्डियन प्रकरण में कांग्रेस नेतृत्व के विरूद्ध की गई ई0डी0 की कार्यवाई को न्यायालय ने अवैध ठहराया है, जिसमें भाजपा की बदले की राजनीति के विरोध में तमाम कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया।
पुनिया ने कहा कि, झूठे केस औंधी चाल की राजनीति भारतीय जनता पार्टी के द्वारा की जाती है। कांग्रेस पार्टी इन झूठे मुकदमों से डरने वाली नही है क्योंकि सत्य कुछ क्षणों के लिये परेशान जरूर हो सकता है लेकिन पराजित नही हो सकता है। तथा उन्होने यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि, कांग्रेस नेतृत्व डराने जैसी हर साजिश को विफल करेगी और लोकतन्त्र की रक्षा की लड़ाई लड़ती रहेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं अवध प्रान्त प्रभारी उत्तर प्रदेश धीरज गुज्जर एवं पूर्व सांसद पी0एल0 पुनिया , कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ज्ञानेश शुक्ला, पूर्व प्रदेश सचिव शिव शंकर शुक्ला, जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, प्रवक्ता के0सी0 श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला, आदर्श पटेल, शिव बहादुर वर्मा, अजीत वर्मा सुरेश चन्द्र बैसवार, इरफान कुरैशी, शबनम वारसी, विजयपाल गौतम, राम हरख रावत, अखिलेश वर्मा, अरविन्द वर्मा, संजीव मिश्रा, रमेश कश्यप, मोईनुद्दीन अंसारी, अरशद, एड0 साहिता खातून, सिकन्दर अब्बास रिजवी, पंकज यादव, सूरज रावत, अजय रावत, गोपी कनौजिया, सहित इत्यादि लोग शामिल रहे।
ब्यूरो चीफ रामानंद सागर


