🔵ओ0 टी 0एस0 कैंप के दौरान 20 कनेक्शन काटे गए कैंप व पावर हाउस पर 5 लाख 50 हजार रुपए का जमा हुआ बिल
🔵जल्दी आए, ज्यादा छूट पाएं” लाउडस्पीकर के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया और लोगों को जागरूक किया गया
ब्यूरो रिपोर्ट इन्द्र जीत सिंह वर्मा बाराबंकी
बाराबंकी। विद्युत उपकरण केंद्र जैदपुर के अंतर्गत का कमलापुर गांव में व विद्युत उपकरण केंद्र जैदपुर में अवर अभियंता समसुलका द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया गया एक मुफ्त समाधान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं राजस्व वसूली हेतु मेगा कैंप लगाया गया जिसमें उपभोक्ताओं ने एक मुस्त समाधान योजना (ओ0 टी0 एस0) के अंतर्गत अधिक भर में छूट हेतु पंजीकरण कराया गया दोनों केम्पो के दौरान 5 लाख 50हजार रुपए का बिल जमा हुआ जिसमें राजस्व और घरेलू कनेक्शन दोनों का बिल जमा हुआ वही इस संबंध में संवाददाता सुदीप कुमार वर्मा से अवर अभियंता समसुलका ने बातचीत करने के दौरान बताया कि समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि कृपया जल्दी आए और ज्यादा छूट पाए पहले पंजीकरण करवाएं और योजना का लाभ उठाएं अधिकतम छूट के लिए के पहले पंजीकरण शीघ्र कराएं योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 तक ही मान्य रहेगी। लाउडस्पीकर के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया और लोगों को जागरूक किया गया कैंप के दौरान अवर अभियंता समसुलका सीनियर लाइनमैन रोहित शुक्ला लाइनमैन रूपेंद्र सिंह लाइनमैन नरेंद्र सिंह लाइनमैन पुली लाइनमैन जयप्रकाश लाइनमैन प्रदीप कुमार सहित विद्युत विभाग की टीम मौजूद रही।