रिर्पोट नसीम अहमद

अफजलगढ। नगर के मोहल्ला गौहर अली खा में किन्नर आवास पर मो शाक़िर अध्यक्षता में मानवाधिकार वैलफेयर संगठन प्रोगाम आयोजन किया गया। मानवाधिकार वैलफेयर क्षेत्र के भिन्न किन्नर समाज उपस्थिति रहे। प्राप्त जानकारी अनुसार एक मानवाधिकार वैलफेयर संगठन प्रोगाम आयोजन हुआ। जिले से आये मो शाक़िर व सलीम अहमद ने काजल किन्नर को मानवाधिकार वैलफेयर संगठन ज़िला अध्यक्ष पद प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि आज अगर देखा जाए तो समानता का अधिकार धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार भेदभाव से आजादी का अधिकार अभिव्यक्ति की आजादी शिक्षा एवं भोजन का अधिकार बराबरी एवं सम्मान का अधिकार व गैरह ह्यूमन राइट्स के दायरे में ही आते हैं। भारत के सुप्रीम कोर्ट ने अपने उस फ़ैसले में कहा था कि हर इंसान को ये अधिकार है कि वो अपनी पसंद के मुताबिक़ अपनी यौन पहचान को चुन सके. ऐसे किसी भी समूह की मान्यता कोई सामाजिक या मेडिकल मसला नहीं। बल्कि ये मानवाधिकार का मुद्दा है। सर्वोच्च अदालत ने सरकार को निर्देश दिया था कि वो इस थर्ड जेंडर के समुदाय के लिए भी पढ़ाई और नौकरी के अवसर मुहैया कराए।
हिजड़ा समुदाय का ये गुरू-चेले वाला रिवाज उन लोगों को पनाह देता है, जिन्हें समाज अच्छी नज़र से नहीं देखता जो औरत और मर्द के दो हिस्सों में बंटे सामाजिक खांचे में फ़िट नहीं बैठते। इसीलिए हिजड़ा समुदाय ट्रांसजेंडर बिल का विरोध कर रहा है। उन की तमाम माँगों में से एक ये भी है कि वो इस बिल में हिजड़ा संस्कृति के बारे में विस्तार से बताया जाए। इस मौके पर भाजपा नेता पूर्व चेयरपर्सन सलीम अंसारी, एडवोकेट सभासद मुकीम ख़ान,शाबिर हुसैन,ललित शर्मा, दिलशाद अहमद, कादिर सहित बबीता, शबनम, श्रीदेवी, लैला, शाहीन सपना सहित भारी संख्या लोगों मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed