ब्यूरो रिपोर्ट इन्द्र जीत सिंह वर्मा/ सुदीप वर्मा
बाराबंकी कोतवाली राम सनेही घाट अंतर्गत अंगद पुर निवासी राम जस उर्फ टिल्ले पुत्र बुद्धू 25 वर्षीय शुक्रवार देर रात घर से बाहर गया था।देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन पता न चलने पर परिजनों ने कोतवाली मैं गुमशुदगी दर्ज कराई गई।सोमवार दोपहर गांव से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर एक खेत में लगे ट्यूबबेल के अंदर उसका शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। खेत के मालिक व ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी।
परिजनों ने शव देखकर राम जस के रूप में पहचान की। थोड़ी ही देर में कोतवाल ओपी तिवारी अपने पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर अटकलों का दौर जारी है और लोग मान रहे हैं कि युवक की हत्या कर शव को कुएं में डाला गया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।