आज दिनांक 26,,5,,2025 को समाज सेवा सोसायटी उत्तर प्रदेश जिला वाराणसी में न्यू नियुक्त श्री अंशुमन मिश्रा पी पी एस ट्रैफिक अपर पुलिस उपायुक्त को समाज सेवा सोसायटी महानगर द्वारा अंगवस्त्र एवं मोमेंटो से देकर स्वागत किया गयावाराणसी से रिपोर्ट सलीम जावेद समाज सेवा सोसायटी महानगर अध्यक्ष इंद्र कुमार मौर्य महानगर उपाध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता महानगर सचिव संजू श्रीवास्तव महानगर उप कार्यालय मंत्री चंद्र प्रताप सिंह द्वारा काशी नगरी में न्यू नियुक्त श्री अंशुमन मिश्रा पी पी एस अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक लाइन के प्रांगण में औपचारिक मुलाकात कर शुभकामनाएं देते हुए बीते वर्ष विभिन्न त्योहारों एवं यातायात व्यवस्था की औपचारिक जानकारी से अवगत कराया एवं आने वाले विभिन्न त्योहार पर कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर वार्तालाप किया श्री अंशुमन मिश्रा पी पी एस एडीसीपी ट्रैफिक सर द्वारा संस्था के कार्यों के बारे में भी काफी जानकारी लिया और कार्यों की प्रशंसा कर उज्ज्वल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं दिया


