रिपोर्टर अनूप निषाद कानपुर ये मामला थाना पनकी के रतनपुर पॉवर हाउस बंबा रोड की है जहां एक व्यक्ति अपनी स्कूटी से रहा रहा था कि अचानक चक्कर आने की वजह से वह स्कूटी लेकर गिर गया और काफी घायल हो गया कुछ देर पड़े रहने के बाद जब लोगों ने घायल को उठाया तो पता चला कि घायल व्यक्ति न तो बोल सकता है और न ही सुन सकता है तो व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई लोगो ने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचित कर घायल को अस्पताल भेज दिया


