रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ से 30/6/2025 कटौठा चौराहा जनपद लखनऊ थाना विभूति खंड में जमकर बारिश हो रही है मौसम का मिजाज चेंज हो गई ऐसा लग रहा है लोगों में खुशियों की बौछार हो गई ट्रैफिक इतनी जाम हो गई है कि लोग परेशान हो गए कटौता चौराहा से चिनहट तिराहा तक जाम लोग परेशान इधर हैनीमैन चौराहा पे सिग्नल फेल होने से लोगों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

