सहसवान/बदायूं : एक निजी चिकित्सक के यहां प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मृत्यु हो गई। मृतका के स्वजन ने गलत इलाज का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर खैरु निवासी कय्यूम की पत्नी मुस्कान (25) को रविवार भोर में करीब चार बजे प्रसव पीड़ा हुई। स्वजन प्रसव के लिए उसे नगर के मुहल्ला मिर्धा टोला में एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। प्रसव के बाद मुस्कान की हालत बिगड़ गई। निजी चिकित्सक यह देख मौके से फरार हो गई। मृत्यु के बाद स्वजन में आक्रोश फैल गया। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना मिलते ही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर थाने ले आई। मृतका के स्वजन प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए शिकायती पत्र देने की बात कह रहे थे। पुलिस का कहना था कि शिकायती पत्र मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।