रिपोर्ट-विनोद यादव
गोरखपुर। 31जुलाई -नगर पंचायत पीपीगंज हनुमत नगर वार्ड नंबर 2 के सभासद एडवोकेट रामानन्द दाढ़ी वाले ने अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा एवं अधिशासी अधिकारी अंजनेय मिश्रा के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं कि मेरे वार्ड में विकास कार्य की गति धीमी है विकास की गति धीमी होने के कारण वार्ड में बहुत सी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं सड़क में गड्ढा एवं जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो रही हैं। जिससे आम जनमानस लोगों का चलन दुरभर हो गया है एवं आम जनमानस को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हो। जिसमें मुख्य रूप से नंदू कनौजिया के मकान से गिरजेश के कटरा तक रोड टूट चुका है पैदल चलना मुश्किल है मोटरसाइकिल से लोग गिर जा रहे हैं कई लोगों का हाथ टूट गया एवं पावर हाउस के पीछे राजेश गुप्ता के मकान से विजय प्रकाश विश्वकर्मा के मकान तक जल जमाव एवं गड्ढा हो गया है नाली भी नहीं बना है ।

यहां पर निर्माण कार्य कराना बहुत जरूरी है ऐसा ही बंधूपुर पूरे गांव की सड़कें टूट चुकी है एवं नालियां भी टूट चुकी हैं लेकिन अभी तक निर्माण कार्य नहीं हुआ है इसी प्रकार नंदू कनौजिया के मकान से फोरलेन तक दोनों तरफ नाली की आवश्यकता है। सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले ने आरोप लगाया है कि मेरे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जो बेहद निंदनीय है एवं वार्ड का विकास पूर्ण रूप से नहीं कराई जा रही है जो बेहद आवश्यकता है उस निर्माण कार्य को रोक दी जा रही है ।

इसी प्रकार पूरे वार्ड में निर्माण कार्य कराना जरूरी है जबकि अभी 10% कार्य हो चुके हैं 90% निर्माण कार्य बाकी हैं सभासद ने यह भी कहा कि जब पूरे वार्ड का मेरे द्वारा प्रस्ताव कर दिया गया है तब निर्माण कार्य कराने में क्या दिक्कत आ रही है जबकि परिसीमन में 70% आबादी ग्राम सभा का था इसलिए यहां पर बहुत पिछड़ा इलाका है जिसका विकास संबंधी सभी योजनाओं से आम जनमानस को लाभान्वित करवाना बहुत जरूरी है जिसकी शिकायत कई बार नगर पंचायत के कार्यालय पर मेरे द्वारा की गई है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य नहीं हुआ। सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले ने कहा कि अगर जल्द से जल्द निर्माण कार्य नहीं कराया गया तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर जन समस्याओं से अवगत कराउंँगा।