इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. बी.के. स्नेही ने उपस्थित लोगों को रक्तदान की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जीवन बचाने में योगदान करना है।
कार्यक्रम का संचालन स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के सहयोग से सुबह 11 बजे शुरू हुआ। शिविर में आशा, एएनएम, स्वास्थ्यकर्मियों एवं समुदाय के लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। कुल 6 लोगों ने रक्तदान किया, जिनमें एएनएम सविता चौहान (गल्लाखेड़ी), पूनम चौहान (रवाना शिकारपुर), आशा सरिता (सतवई), मधु (मीरापुर), होम्योपैथी फार्मासिस्ट अखिलेश कुमार तथा समाजसेवी वरुण कुमार कौशिक शामिल रहे।
शिविर के दौरान दानदाताओं की पूर्ण चिकित्सीय जाँच की गई और ब्लड बैंक बिजनौर की टीम, इंचार्ज डॉ. जैस्मीन खान की देखरेख में पूरी प्रक्रिया को सुचारू व सुरक्षित ढंग से संपन्न किया गया।
इस अवसर पर चीफ फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार, प्रदीप रावत, हरीश, योगेश, वीर सिंह, बीपीएम शालिनी बिश्नोई, डीओ राशि, अनम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह आयोजन सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करने के साथ ही रक्तदान के महत्व पर समुदाय को जागरूक करने में सफल रहा।
