कन्नौज वाइस ब्यूरो चीफ अखिलेश राजपूत की रिपोर्ट
कन्नौज/बताते चलें कि जनपद कन्नौज के ब्लॉक तालग्राम के ग्राम पंचायत टिकरी कलसान में प्रधानमंत्री हर घर जल योजना का मुख्य उद्देश्य 2024 तक हर ग्रामीण घर में कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करना है। जो अभी तक पूरा नहीं किया गया है। 2025 खत्म होने को आ गया है।
जो स्वास्थ्य, सम्मान औरहर घर जल, महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जो अभी तक पूरा नहीं किया गया है।
15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लॉन्च हर घर जल , हर घर पक्का, स्वच्छ जीवन जैसी योजनाये लागू की गई थी जो अभी मिशन फेल होता दिख रहा है।सरकार के कानों में ये आवाज पहुंचे।
ताकि लक्ष्य: 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित करना.
उद्देश्य: प्रति व्यक्ति प्रति दिन 55 लीटर पानी प्रदान करना था। अभी 2025 खत्म हो रहा है पर हर घर जल योजना नहीं पहुंची है।
ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की गंभीर समस्या को हल करना था पर अमीरों को लाभ भी दिलाए जा रहे हैं।
ग्रामीण महिलाओं के जीवन को आसान बनाना था। अमीरों का जीवन आसान बनाए जा रहे हैं।
पानी से होने वाली बीमारियों को कम करना और स्वास्थ्य में सुधार करना था गंदगी सड़के गन्दी नालियां, कच्चे घर, मान सरोवर जैसे बड़े पैमाने से भ्रष्टाचार का पिटारा खोलने का काम सरकार कब करेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देना था। पर ग्राम प्रधान पद का दुरुपयोग कर सचिव व प्रधान ने अपना उपविकास किया है। इसमें सहयोग बीडीओ का भी शामिल है।
योजना के प्रमुख लाभ:
स्वच्छ पानी: घर पर ही शुद्ध और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता फेल
पानी से होने वाली बीमारियाँ जैसे टाइफाइड, लिवर की, डैंगूं आदि बीमारियों की समस्याएँ बढ़ हरही है।
पानी के लिए लंबी दूरी तय करने की आवश्यकता नहीं होती है।
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। तो हर घर जल लाने के बोझ से मुक्ति मिलने का सपना रह जाता है।जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार तो नहीं होता है। सरकार को कितनी बार जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना उपलब्ध कराने की अपील की गई थी अभी तक कोई सूचना विभाग ने नहीं दी है।


