बाराबंकी।पेड़ो से ही आयुर्वेद की उत्पति है और आयुर्वेद हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है ।इसलिए यदि हमें बेहतर स्वास्थ्य लाभ लेना है तो अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे।क्योंकि पौधों से हमें आयुर्वेद के साथ ही जीवन दायिनी ऑक्सीजन भी मिलती है।उक्त विचार जी एस आर सी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आर सी यादव ने जनपद के रतनपुर इनामीपुर में कंपनी द्वारा आयोजित एक स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में उस समय व्यक्त किए जब जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने उन्हें औषधीय पौधा सहजन भेंटकर उन्हें सम्मानित किया।आगे मैनेजिंग डायरेक्टर श्री यादव ने कहा कि जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा हमेशा पौधरोपण कार्यक्रम चलाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाता है यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने अपनी कंपनी के माध्यम से बीमारी और बेरोजगारी भगाने के बहुत ही सरल टिप्स बताए जिसको अमल करने का सभी ने संकल्प भी लिया।कार्यक्रम का कुशल संचालन बोर्ड मेंबर राम फल ने किया।इस अवसर पर सिल्वर डायरेक्टर ऊषा सिंह,डायरेक्टर गणेश प्रसाद,पवन कुमारी, डिस्ट्रीब्यूटर गुरुदीन,अंजू रावत,संगम यादव,उर्मिला,सुमन यादव, सुनीता वर्मा,आशा वर्मा,अनीता यादव,गीता पाल,सुबी सिंह,मैना देवी,निशा वर्मा,प्रियांशी वर्मा,संदीप वर्मा,फूलमती, श्यामावती,सुमन मौर्या,रेखा देवी, चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।

