
आगामी पंचायत चुनाव में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को BLO की ड्यूटी न लगाए जाने का माँग
गोरखपुर। 4 अगस्त कैम्पियरगंज तहसील में पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की BLO में ड्यूटी न लगाए जाने के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी (SDM) महोदय को एक ज्ञापन दिया ।और कहा कि अधिकतर कर्मचारी साक्षर हैं जो BLOकी ड्यूटी करने में अक्षम थे उनका भी BLOकी ड्यूटी पूर्व में लगा दिया गया था और उनपर जोर जबरजस्ती कर BLOका काम लिया गया जिसमें उनके कार्यों में पार्दर्शिता की कमी साफ दिखा और अपने काम के बोझ में पहले से ही दबे रहे।और अतिरिक्त कार्यBLOका दे दिया गया था और अब एक बार फिर सभी सफाई कर्मचारियों को ब्लॉक मुख्यालय पर बुलाकर फार्म भरवाए जारहे हैं।जबकि सक्षम, एवं शिक्षित अन्य विभाग के कर्मचारियों से जो एंड्रॉयड मोबाइल चलाना जानते हैं उन योग्य एवं निपुण कर्मचारियों से BLO ऐप के माध्यम से आनलाइन फार्म भरवाने का कार्य कराएं।क्यों कि पूर्व में लगाए गये सफाई कर्मचारियों ने न जाने कितनों का नाम, पिता पति का नाम आयु पता अंग्रेजी ,और हिंदी में लिखने में भारी गड़बड़ी की जिसका परिणाम मतदाता इधर उधर अपना मतदाता पहचान पत्र सुधरवाने में महीनों तहसील की दौड़ लगानी पड़ती थी। इसी के सम्बन्ध में सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी न लगे इसी के लिए विकास खण्ड कैम्पियरगंज के ग्रामीण सफाई कर्मचारी उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया जिसमें पिन्टू कुमार ,विनोद कुमार,बलराम पासवान, बृजेश कुमार यादव,रामहिरन,सुग्रीव प्रसाद,संजय कुमार, पंचराम, उमेश मौर्या, रामजीत,दीपचन्द, आदि कर्मचारियों उपस्थित रहे।