
*_*लखीमपुर-खीरी।
सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने के भी अपराधी पुलिस की पकड़ से कोसो दूर_*
* मेडिकल के लिए _पीड़ित का भाई लखनऊ रिफर_*
*_बाक्स: फूलबेहड़ सीएचसी डाक्टर आशीष मेडिकल रिपोर्ट में बड़ा खेला क्या डाक्टर ने पक्षपात किया नोटों की गर्मी या ऊंचे रसूखदार होने की हनक
पीड़ित छोटेलाल पुत्र नन्हकू निवासी लौकिहा, थाना कोतवाली घटना दिनांक 29.07.2025 की समय करीब 3.30 बजे दिन की है पीड़ित का भाई कन्हैया विपक्षियों ने लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें पीड़ित की माता शर्मा देवी, उसका छोटा भाई मंगल को लाठियों डंडों से मारना शुरू कर दिया तब तक विपक्षी दल ने कन्हैया पर धारदार और नुकीले हथियार से हमला कर दिया धारदार हथियार द्वारा सर पर पेट के साइड में गहरी चोट आई व नुकीले हथियार से दाहिने हाथ पर हमले से हाथ की हड्डी टूट गई। जिसका इलाज लखनऊ मेडिकल ट्रामा सेंटर में हो रहा है।*_एक साल पहले की घटना_*पीड़ित के भाई की पत्नी प्रसाव के लिए सीएचसी फूलबेहड़ गई जिसमें बच्ची के जन्म के समय स्टाफ नर्स लक्ष्मी 5 हजार रुपए मांगे गए जिसमें पीड़ित के भाई कन्हैया ने रुपए दिए जिसका विडियो और खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई कन्हैया ने सीएमओ को भी लिखित प्रार्थना पत्र के साथ आनलाइन शिकायत दर्ज कराई जिससे डाक्टर आशीष ने बहुत सुलाह समझौता के लिए दबाव दिया कन्हैया ने कहां हमारी पुत्री के जन्म के दौरान जो उसके शरीर में गर्दन की हड्डी उभर गयी उसका सही तरीके से इलाज करा दें बस लेकिन अकड़ के साथ रिश्वतखोर लोगों साफ मना कर दिया जो करना है करो जाकर ऊंचे रसूखदार की पहुंच के कारण स्टाफ नर्स और डाक्टर आशीष ने कहा जो करना हो करो जाकर हमारा कुछ नहीं जाएगा। अच्छी ख़ासी पकड़ के कारण कन्हैया इंसाफ के चक्कर लगाता रहा लेकिन कारवाई नहीं हुई थक कर उसने न्याय से उम्मीद छोड़ दी।लेकिन एक साल बाद 29/07/2025 दिन पीड़ित का गांव में से विवाद हो गया जिसके जिसके चलते लड़ाई झगड़ा हद से ज्यादा बढ़ गया तब विपक्षी दल ने कन्हैया को धारदार व नुकीले हथियार से हमला कर दिया और लाठी डंडे सब चलाएं पीड़ित के भाई को लहूलुहान कर दिया तब स्पेक्टर साहब ने काफी हत्या जनक देखकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया। उसके बाद मेडिकल जांच के लिए सीएचसी फूलबेहड़ भेजा गया वहीं पर डाक्टर आशीष के हाथ में जांच करने को मिल गई डाक्टर आशीष ने पूरानी रंजिश या गुलाबी नोटों या कोई अन्य कारण हो सकता जिससे डाक्टर मेडिकल रिपोर्ट में सिर्फ लाठी डंडों से ही हमला दिखाया। जिससे विपक्षी दल का सपोर्ट करते नजर आए। जब पीड़ित के भाई के रक्त बहाव बराबर बह रहा था तब वहां मोतीपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया वहां पर फिर से एक्स-रे और जांच की गई तब डाक्टर ने कहां धारदार व नुकीले हथियार से हमला हुआ है। बाएं हाथ की हड्डी टूट हुई है, जिसका आप्रेशन करना होगा जोकि लखनऊ में होगा इसलिए यहां से रिफर करना पड़ेगा। तब मोतीपुर जिला अस्पताल से पीड़ित के भाई को रिफर कर दिया। तब पीड़ित अपने भाई को एंबुलेंस से किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में भर्ती कराया गया दो दिन एक्स-रे व जांच होने के बाद 04/08/2025 को शाम को आप्रेशन हुआ है। जिससे पीड़ित परिवार को न्याय की आश लगाए बैठे हैं।
अब देखना है की पुलिस विभाग व चिकित्सालय विभाग से न्याय दिलाया जाएगा या ऊंचे रसूखदार दबंग किस्म लोगों पर कोई कार्रवाई होगी या कागज़ी घोड़े दौड़ाएं जाएंगे।