बाराबंकी:- बंकी क्षेत्र की शुगरमिल-गुवारी रोड पर ग्राम मसूदपुर के पास माइनर पुलिया का लगभग सत्तर अंश का अंधा तीव्र मोड़ है जिससे आमने सामने आने जाने राहगीर दिखाई नहीं देते। बीते महीनों में तमाम राहगीर रात के अंधेरे में उक्त माइनर पुलिया से टकराते हुए गंभीर रूप से घायल होते रहे हैं। इतना ही नहीं कई चार पहिया वाहन चालक वाहन सहित पुलिया की रेलिंग को तोड़ते हुए माइनर में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। वाहन के टक्कर से पुलिया की रेलिंग क्षतिग्रस्त होने पर नहर विभाग ने तो मरम्मत करवाकर इतिश्री कर ली लेकिन जिम्मेदार विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि इस ख़तरनाक अंधे मोड़ पर दोनों तरफ आज तक कोई भी संकेतक बोर्ड नहीं लगाया जा सका और न ही पुलिया की रेलिंगों पर रेडियम प्लेट लगाई गई कि जिससे राहगीर दूर से ही सतर्क हो जाएं। जिम्मेदार विभाग जैसे कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहा है।आपको बताते चलें कि शुगरमिल-गुवारी रोड व्यस्ततम सड़कों में शुमार की जाती है जो बाराबंकी से लखनऊ राजधानी से निकली देवा चिनहट रोड में जुड़कर बाईपास का काम करती है। इस सड़क से दर्जनों गांवों का आवागमन होता है और इस सड़क से जुड़े कई सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालय भी पड़ते हैं। सड़क की चौड़ाई कम होने व सड़क की दोनों पटरियों के किनारे की मिट्टी का बरसात के कारण कटने से बहाव हो जाने से सड़क की धारियों में साइकिल एवं मोटरसाइकिल फिसलन का खतरा बढ़ गया है। जिससे स्कूल जाने वाले छात्र -छात्राओं एवं राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई है।
मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।