
बाल श्रम के विरुद्ध डीटीएफ ने चलाया अभियान
- 7 किशोर श्रमिकों को चिन्हिन्त कर 6 नियोजकों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी।
सूरज गुप्ता
बांसी/सिद्धार्थनगर।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला टास्क फोर्स टीम ने बुद्धवार को बांसी में बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाकर 7 किशोर श्रमिकों को चिन्हांकित कर 6 नियोजकों स्टार मोबाइल एण्ड रिपेयरिंग शॉप, केजीएन मुरादाबादी हैदराबादी बिरयानी, गुप्ता भोजनालय, राजा बिरयानी, मौर्या जी छोले भटूरे एवं साँवरिया स्वीट्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्ज्वल त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में बुद्धवार को बांसी में 7 किशोर श्रमिकों को चिन्हांकित कर 6 नियोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। उन्होंने बताया कि बाल श्रम के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर नियोजकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इस वित्त वर्ष में अब तक 42 नियोजकों को नोटिस जारी कर कार्यवाही की गई है। अभियान में मुख्य रूप से श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्ज्वल त्रिपाठी, एएचटीयू उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह, उपनिरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद, मुख्य आरक्षी देवेन्द्र यादव, मानव सेवा संस्थान सेवा से जय प्रकाश गुप्ता शामिल रहेंगे।