मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के एवं थानाध्यक्ष ककरौली के कुशल नेतृत्व में थाना ककरौली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। घटना को अंजाम देने वाले युवक कोकरोली की तरफ आ रहे हैं ।तभी काकरोली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी। तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ईको कार चालक से छीने गये रूपये, पर्स व सामान आदि हमने छुपा रखे है, जिन्हे हम बरामद करा सकते है।

पुलिस टीम दोनो अभियुक्तों की निशांदेही पर आश्रम चौराहा मन्दिर के पीछे वाले खेत में पहुंचे तो उनमें से 01 अभियुक्त मोहित द्वारा माल के साथ छिपाये गये पहले से लोड तमंचे से पुलिस टीम पर फायर किया तथा खेत से ग्राम टन्ढेडा की तरफ भागने लगा। जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त का पीछा किया गया तथा अभियुक्त को आत्मसर्मपण की चेतावनी दी गयी। जिसका बदमाश पर कुछ असर नही हुआ। पुलिस टीम द्वारा ने भी जवाबी फायरिंग की तो अभियुक्त मोहित घायल हो गया। तथा अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।

घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने नाम मोहित कुमार पुत्र नरेंद्र चौहान निवासी ग्राम भुवापुर थाना काकरोली व चंदन पुत्र सुरेश निवासी ग्राम भुवापुर थाना ककरौली मुजफ्फरनगर बताया। गिरफ्तार अभियुक्तों से,01 मोबाइल रेडमी कम्पनी।,02 एटीएम कार्ड, 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड ।
3500 रुपये नगद ।
01 तमंचा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *