मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के एवं थाना प्रभारी शाहपुर के नेतृत्व में आज थाना शाहपुर पुलिस को
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। कि ग्राम बरवाला जाने वाले रास्ते पर एक घर में अवैध शस्त्र बनाने का कार्य किया जाता है। सूचना पर थाना शाहपुर पुलिस मुखबिर के बताये गये।स्थान पर पहुंची जहां 02 व्यक्तियों द्वारा अवैध शस्त्र बनाने का कार्य किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की घेराबन्दी करके भागने का मौका दिये बिना आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपने नाम ,आसिफ पुत्र अदालत निवासी ग्राम शेरपुर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर व, मदनपाल पुत्र बारू सिंह निवासी ग्राम बरवाला थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर बताया।थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एम, डी ,न्यूज़,के लिए मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
