एम डी न्यूज गोंडा ब्यूरो अजीत कुमार यादव गोंडा-बिजली विभाग टीम ने चलाया चेकिंग अभियान काटे उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन, दी सख्त हिदायत गोंडा-बिजली विभाग टीम सुभागपुर ने चेकिंग अभियान चला कर उपभोक्ताओं से वसूला शमन शुल्क और बिना कनेक्शन धारक उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शन। जेई सुभागपुर चंदन प्रजापति ने बताया कि मंगलवार को पंडरी ब्लाक अंतर्गत आने वाले पिपरा भिटौरा चौराहे पर चेकिंग अभियान चला कर 7 कनेक्शन धारक उपभोक्ताओं से 45000 रुपये बिजली बिल वसूला गया और 12 उपभोक्ता बिना कनेक्शन लिए चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे थे। उन उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया। उन्होंने बताया कि जो लोग बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग कर रहे थे। उन लोगों को चेतावनी दी गयी हैं। की कनेक्शन ले ले तब बिजली का उपयोग करे। अन्यथा दोबारा पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर बिजली विभाग टीम के जे ई चंदन प्रजापति, राम कृपाल यादव, ईश्वर दत्त मिश्रा, रवि मिश्रा सहित टीम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


