इकलाख खान रिपोर्टर फतेहपुर
बाराबंकी के तहसील फतेहपुर क्षेत्र घरेलू सामान लेकर लौट रहे बाइक सवार युवक सहित दो लोग कर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया घटना शनिवार सुबह फतेहपुर थाना क्षेत्र के बुधियापुर चौराहे पर हुई जानकारी के अनुसार साढेमऊ बाजार गांव निवासी राकेश कुमारी(35) वर्ष अपने स्वगीर्य पिता परशुराम की तेरहवीं का सामान लेकर लाल पुर गांव निवासी अखिलेश यादव 30 वर्ष पुत्र मनोज यादव के साथ लौट रहे थे तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार हुए ओमनी वैन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि वैन चालक वाह स्थानीय लोगों ने पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया और राहगीरो ने तुरंत पुलिस को सूचना दी पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा और भीड़ को नियंत्रित किया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की हालत चिंताजनक बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पीड़ित परिजनों ने मामले में तहरीर देकर एफआई आर दर्ज कराई है।