

बाराबंकी उत्तर प्रदेश खाद की संकट को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन पूर्व एमएलसी के नेतृत्व पर कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन
बाराबंकी में खाद की किल्लत से किसान परेशान है सहकारी समितियों पर लंबी-लंबी लाइन लगाने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी राजेश यादव उर्फ राजू व जिला महासचिव हिमांशु यादव ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन बाराबंकी उत्तर प्रदेश जिले में खाद का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है जा रहा है अन्नदाता किसान जो पूरे देश का पेट भरते हैं आज खुद एक-एक बोरी के लिए सरकारी समितियां के चक्कर लगाने को मजबूर हैं किसानो की समस्या को लेकर पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश यादव राजू सपा कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपा पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू ने कहा की सहकारी समितियां पर खाद की भारी किल्लत है किसान दिन रात खाद पाने के लिए लंबी-लंबी कतार में पसीना बहा रहे हैं लेकिन उन्हें जरूरत के अनुसार खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है यह स्थिति बेहद दुखद और असहनीय है उन्होंने कहा कि किसानों का इस तरह दर-दर भटकना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा समाजवादी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़ी है जब तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक हम आवाज उठाते रहेंगे समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ताओं ने किया पैदल मार्च इससे पहले समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजेश यादव राजू पूर्व एमएलसी के नेतृत्व और जिला महासचिव हिमांशु यादव की अध्यक्षता में गान्ना दफ्तर से लेकर डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च किया इसके बाद किसानों की समस्याओं से संबंधित जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की सपा जिला महासचिव हिमांशु यादव ने कहा जिला प्रशासन को किसने की समस्याओं का तुरंत समाधान करना चाहिए किसानों को उनकी जरूरत के हिसाब से खाद उपलब्ध कराई जाए जिससे कि कि इस उमस भरी गर्मी में लाइन में लगे अन्नदाताओं को राहत मिल सके उन्होंने कहा कि जो किसान पूरे देश का पेट भरता है उन किसानों को दर भटकना बहुत शर्मनाक है, प्रदर्शन में शामिल रहे प्रमुख लोग इस मौके पर प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल जिला उपाध्यक्ष प्रदुमन यादव जिला पंचायत सदस्य चक्खन यादव जिला सचिव ज्ञान सिंह यादव प्रदेश सचिव रजनी यादव तरन्नुम निशा विजय रावत हरिनाथ सिंह रंजीत यादव अनुज यादव बलवान सिंह रामवीर सिंह दीपक कुमार अमित कुमार दिलीप कुमार अभिषेक वर्मा अमित यादव सतीश यादव पुष्पेंद्र यादव रमेश चंद्र अनिल कुमार लवकुश यादव गुरु वचन लाल यादव विश्वनाथ यादव रमेश यादव शाहिद अनेक पदाधिकारी वह कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर -रामानंद सागर