संवाददाता अजय कुमार
लखीमपुर खीरी।द्वारिका पुरवा की इन सड़कों पर भरा पानी द्वारिका पुरवा में रामपुर और द्वारिका पुरवा को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग ( शहाबे के सामने) पर पानी भरा हुआ है, इस मार्ग पर खडंजा तक नही लगा हुआ है, पानी ऐसा भरा है कि लोग बिजली के खंभे को पकड़ कर निकल रहे है इससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

●द्वारिका पुरवा में मस्जिद के सामने के रास्ते पर ऐसा भरा पानी कि कोई निकल ही नही सकता।
● द्वरिका पुरवा से रामपुर के तरफ मंदिर को जाने वाली मोड़ पर लोग पैदल नही निकल सकते हैं ( वाहिद के घर के सामने)।
● द्वारिका पुरवा के लोहार मुहल्ले की सड़क पूरी पानी से भरी।
●द्वरिका पुरवा में पाल बिरादरी के मोहल्ले से मुर्गी फार्म की सड़क पानी से भरी।
● द्वारिका पुरवा में पकरिया पेड़ से परजातीया को जाने वाली सड़क पानी से भरी।
प्रधान प्रतिनिधि अरूण कुमार उर्फ गुड्डू और प्रधान गंगाबेहड़ से जनता जवाब माँग रही है कि, क्यो नही ये सडके 5 साल में बन पाई।
जितने भी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी है सबसे जनता जवाब मांगा रही है।