**बहु आयामी समाचार एमडी न्यूज़ वॉइस ब्यूरो चीफ लखनऊ मंडल मोहम्मद आमिर

30 अगस्त लखीमपुर-खीरी, मिश्राना।जहाँ जिज्ञासा ही ज्ञान की जननी है, वहीं प्रयोगशीलता और रचनात्मकता उसका पथ आलोकित करती है। इसी भावभूमि पर आज दिनांक 30 अगस्त 2025, दिन शनिवार को सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन्दिर बालिका इण्टर कॉलेज, मिश्राना का प्रांगण विज्ञान एवं गणित की चहक से गुंजायमान हो उठा। अवसर था ‘‘विज्ञान-गणित मेला’’ का, जिसका आयोजन छात्राओं की क्रियात्मकता, रचनात्मक क्षमता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से किया गया।मेले में छात्राओं ने अपने नवोन्मेषी विचारों को विविध आयामों में प्रस्तुत किया।कहीं गणितीय सूत्र प्रयोगों का रूप लेकर चमक रहे थे, तो कहीं विज्ञान की अदृश्य शक्ति उपकरणों के माध्यम से जीवन्त हो उठी थी।विज्ञान-गणित प्रदर्श, प्रयोगात्मक गतिविधियाँ, प्रश्नमंच और पत्रवाचन प्रतियोगिताएँ—सबमें छात्राओं ने बाल, तरुण और किशोर वर्ग के अंतर्गत अपनी अद्वितीय प्रतिभा का परिचय दिया।निर्णायक मंडल के रूप में पधारे विद्वतजनों सुनील (कृषक समाज इण्टर कॉलेज, गोला एवं जिला विज्ञान समन्वयक), नफीस (लखनऊ पब्लिक स्कूल), सौरभ दारुका, अमित गुप्ता (राजकीय इण्टर कॉलेज), पंकज मिश्रा (गाँधी विद्यालय इण्टर कॉलेज)तथा आशीष श्रीवास्तव (पूर्व प्रवक्ता, जीवविज्ञान) ने छात्राओं की प्रस्तुतियों का सूक्ष्म अवलोकन कर विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की। निर्णायकों ने सभी बालिकाओं के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए उन्हें विज्ञान-जगत का उज्ज्वल भविष्य बताया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शिप्रा बाजपेई ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विज्ञान और गणित के प्रति बालिकाओं की अभिरुचि उनके उज्ज्वल भविष्य की द्योतक है।”प्रबन्धक चन्द्र भूषण साहनी ने विजयी छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए आशा व्यक्त की कि वे संकुल, प्रान्तीय, क्षेत्रीय और अखिल भारतीय स्तर पर भी विद्यालय का नाम गौरवान्वित करेंगी।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु विद्यालय प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष रश्मि बाजपेई, सदस्य ममता अग्रवाल, नूतन गुप्ता, अवधेश गुप्ता सहित अभिभावकगण एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *