*ग्रामपंचायत रोटी गांव में पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद कासिम के निजी आवास पर बैठक की* *एम डी न्यूज़ से संवाददाता जगजीवन राम थाना प्रभारी सफदरगंज*आपको बता दे खबर उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी के तहसील व ब्लांक रामनगर ग्राम रोटी गांव में मोहम्मद कासिम के निजी आवास पर पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक की कार्यकर्ताओं ने पीस पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी को एक साथ संगठित रहकर कार्य को करना चाहिए पीस पार्टी का नारा एकता राज्य चलेगा हिंदू मुस्लिम साथ चलेगाइस मुख्य पार्टी के कार्यकर्ता डॉ अयूब अंसारीतनवीर साकिब बलरामपुरी प्रदेश सचिव हाजी मोहम्मद अहमद विधानसभा अध्यक्ष कुर्सी पीस पार्टीअसगर अली सर्व परस्त पीस पार्टी विधानसभा रामनगरइसमें मोहम्मद रईस मोहम्मद असलम जलील मोहम्मद नाजिल मोहम्मद कयूम आदि समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे
