संक्रामक रोगों के प्रति रहे सतर्क,सूचना मिलने पर करे निरोधात्मक कार्यवाही…डॉ स्नेहीसलमान मलिक धामपुर/स्योहारा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय बिजनौर के आदेशों के क्रम में आज 30 अगस्त 2025 दिन शनिवार को दोपहर 2 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा जनपद बिजनौर में अधीक्षक डॉक्टर बी के स्नेही की अध्यक्षता में समस्त स्टाफ /स्वास्थ्यकर्मियों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।जिसमें विभाग से जुड़े समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए प्रगति रिपोर्ट ली गई ।अधीक्षक डॉक्टर स्नेही ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े जो भी कार्यक्रम है उसमें सभी गंभीरता दिखाएं और निर्धारित समय के अंदर सारे कर पूर्ण किए जाएं। सरकार की मनसा के अनुरूप सभी समय से ड्यूटी पर ड्रेस कोड में उपस्थित रहकर अपने अपने कार्य एव उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और कौशल के साथ करे ताकि दूर दराज के गांवों से आने वाले मरीजों को परेशानी न हो। उन्हे सौहार्द्रपूर्ण माहौल उपलव्ध करवाए ताकि उनको किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।जो भी सेवाएं सीएचसी स्योहारा में उपलब्ध नहीं है उनके लिए उन्हें जिलास्तर पर संदर्भित अवश्य करे ताकि उनको सही और समुचित इलाज समय से उपलव्ध हो सके।उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण के दौरान सत्र समाप्ति के बाद ही ई कवच और यू विन पोर्टल पर सभी टीके उसी दिन फीड अवश्य करवाए। सभी सुपरवाइजर अपने अपने क्षेत्र की एएनएम की निगरानी करते रहें ।अधीक्षक ने कहा कि बरसात के मौसम में संक्रामक रोग और बीमारी फैल सकते हैं। इसको लेकर सभी सतर्क रहें। किसी भी प्रकार की संक्रामक आपदा की स्थिति में निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना केंद्र पर अवश्य दें ।संक्रामक बीमारी के प्रति लोगों को भी सावधान करें और साफ सफाई वह स्वच्छ पेयजल के लिए सभी को प्रेरित करें। मच्छर जनित रोगों से बचने के लिए आवश्यक उपाय उन्हें बताएं ।साथ ही आशा के माध्यम से ओ आर एस ओर जिंक की उपलब्धता घर-घर तक अवश्य करवाये। सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमो में सभी सहयोग करते हुए जन जन तक योजनाओं को पहुंचाए।किसी भी तरह की लापरवाही उजागर होने कर ,अनैतिक कार्य में लिप्त होने पर मरीजों के संग दुर्व्यवहार करने की शिकायत आने पर किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा ।उच्च अधिकारियों को सूचित कर कड़ी से कड़ी कारवाही की जाएगी। इस बैठक के दौरान हेल्थ सुपरवाइजर वीर सिंह, राजेश कुमार ,धीरेंद्र सिंह, फार्मासिस्ट योगेश कुमार ,प्रदीप रावत, हरीश कुमार , देवेंद्र सिंह, पवन पुरुषार्थी, डॉ श्वेता,डॉ राकेश कुमार ,स्नेह लता, अमित कुमार, तुषार चंद्रा, शिवम्,मोहम्मद फारूख, मुकेश शर्मा,अनीता,अल्का अमृता,नीरज बीपीएम शालिनी बिश्नोई,राशि ,अनम समेत अन्य स्टाफ इस दौरान उपस्थित रहा।
