ब्रेकिंग न्यूज़…
क्षेत्र में सिपाही और दरोगाओं की लापरवाही से लगातार चोरों का गढ़ बना माल थाना।।
माल थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियां माल पुलिस सुस्त।।
घर में घुसकर चोरों ने उड़ाया सोना,चांदी और नगदी लेकर फरार हो गए।।

लोध खेड़ा गांव निवासी छोटकन्ने के घर में अज्ञात चोरों ने मचाया आतंक।।
माल क्षेत्र में लगातार हो रहीं चोरियां,थाना प्रभारी नवाब अहमद नहीं रोक पा रहें क्षेत्र की चोरियां।।
थाना प्रभारी के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश।।
रिपोर्टर मो शाबान लखनऊ चीफ