सर्व सहमति से ये तय हुआ की अरामिल एसोसिएशन की कमेटी क़ो और बढ़ाया जाए. जिसमे प्रत्येक छेत्र का छेत्रिय अध्यक्ष और ज़िला सचिव और उपाध्यक्ष बनाए गए कुछ आरमिल स्वामियों ने अपनी छेत्रिय समस्या कमेटी के समक्ष रखी जिसको कमेटी सचिव राहुल बत्रा जी ने नोट की और अध्यक्ष गौस खान ने सारी समस्याए dfo सर शाहजहांपुर से एक मीटिंग कर के सभी समस्याओ का निस्तारण करने के लिये आश्वासत किया.
मीटिंग के बाद महासचिव आरिश जमाल ने सभी का आभार व्यक्त किया…
पदाधिकारी की सूची जिन्हे आज सर्टिफिकेट दिया गया..
हरदेव सिंह जी. प्रभारी लकड़ी मंडी.
शाहिद हुसैन निगोही वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष.
बॉबी सिंह. तिलहर ज़िला उपाध्यक्ष.
नाज़िम बेग ज़िला सचिव कटरा.
आशुतोष मिश्रा खुटार ज़िला सचिव.
इलियास खान निगोही ज़िला सचिव.
अवनीश गुप्ता बंडा खुटार अध्यक्ष.
विक्की गुप्ता जलालावाद ज़िला सचिव.
किरन शर्मा कटरा अध्यक्ष.
अजीत कुमार अल्लाह गंज ज़िला सचिव.
मोहम्मद हसनैन खुदा गंज अध्यक्ष.
आदि लोग आज पदाधिकारी नियुक्त किये गए.
जिनको श्री रंजीत सिँह जी.
मोहम्मद अज़ीज़ खान साहब.
श्याम गर्ग जी
और हाजी इक़रार साहब ने फूल मला पहना कर और सर्टिफिकेट दें कर सम्मानित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed