ब्रेकिंग न्यूज़ एम डी न्यूज़ रिपोर्टर रमन शाह खबर बनारस से आ रही है उत्तरप्रदेश स्वर्णकार सामाज में खुशी एडवोकेट भानु प्रताप सेठ का आया प्रदेश के टॉप वकीलों में नाम लखनऊ!! उत्तरप्रदेश प्रदेश स्वर्णकार सामाज में अधिवक्ता संघ की चर्चा में 50 अधिवक्ताओं का नाम शामिल किया गया था जिसमे स्वर्णकार सामाज के साथ हो रहे अपराध को देखते हुए नामी अधिवक्ताओं की टीम बनाई गयी है जिसमे उत्तरप्रदेश प्रदेश स्वर्णकार संघ द्वारा केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजनी है जिसमे एडवोकेट भानु प्रताप सेठ जो उच्च न्यायलय वह उच्चतम न्यायलय में प्रैक्टिस कर रहे है उनको उत्तरप्रदेश स्वर्णकार संघ ने बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है! प्रदेश के स्वर्णकार सामाज द्वारा एडवोकेट भानु प्रताप सेठ को सामाज का पूरा समर्थन मील रहा है! उत्तरप्रदेश प्रदेश स्वर्णकार संघ द्वारा बताया गया है की एडवोकेट भानु प्रताप सेठ उत्तरप्रदेश प्रदेश स्वर्णकार सामाज वह सर्राफा सामाज के टॉप के चौथी नंबर के वकील है और अपने सामाज के लिए कार्य कर रहे है! उत्तरप्रदेश प्रदेश स्वर्णकार संघ का कहना है की वो अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाएंगे!
