भीरा पुलिस ने बेलवा-मलूकापुर महिला से छिनैती का किया खुलासाः बस्तोला चौराहे से आरोपी गिरफ्तार, नाक का फूल बरामद हरेन्द्र प्रताप सिंह यमडी न्यूज़,बिजुआजनपद लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई महिला से छिनैती का मामला सुलझा लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को बस्तोला चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है।बिजुआ चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। आरोपी की पहचान बिजुआ गांव निवासी शत्रोहन (32) के रूप में हुई है। उसके कब्जे से छीना गया पीली धातु का नाक का फूल बरामद किया गया।पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक भीरा गोपाल नारायण सिंह के नेतृत्व में टीम ने 31 अगस्त को यह सफलता हासिल की।गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफधारा 317 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल अनुज कुमार यादव, कांस्टेबल अंकित कुमार और कांस्टेबल रंजीत कुमार शामिल रहे।आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए लखीमपुर खीरी भेजा गया है।
