चेतावनी अथवा अपील
‎1. यदि बहुआयामी समाचार से जुड़े हुए पत्रकार का विवरण नहीं है जैसे पत्रकार का नाम आईडी नंबर रेफरेंस नंबर खबर को अस्वीकार कर दिया जाएगा

  1. यदि खबर की कैटेगरी और खबर का विभाग का विवरण नहीं दिया गया है तो खबर को अस्वीकार कर दिया जाएगा
  2. यदि खबर का शीर्षक तथा खबर का सार हेडिंग टाइटल अलग से बोर्ड फॉर्म में नहीं बनाया गया है तो खबर को अस्वीकार कर दिया जाएगा
  3. यदि भेजी गई खबर से संबंधित स्थान प्रदेश जिला तहसील थाना ब्लॉक आदि का विवरण नहीं दिया गया है तो खबर को अस्वीकार कर दिया जाएगा
  4. यदि आपके द्वारा भेजी गई खबर का शीर्षक 150 शब्दों से अधिक तथा आपके द्वारा भेजी गई खबर 5000 शब्दों से अधिक हैं तो खबर को आज स्वीकार कर दिया जाएगा
  5. यदि भेजी गई खबर के अनुसार खबर की फोटोग्राफी वीडियोग्राफी नहीं है या दिए गए इमेज की प्रमाणिकता नहीं है तो खबर को अस्वीकार कर दिया जाएगा
  6. यदि भेजी गई खबर का वीडियोग्राफी की पत्रकार के स्वयं के द्वारा कवरेज नहीं किया गया है तो ऐसे वीडियो को रिजेक्ट कर अस्वीकार कर दिया जाएगा
  7. सेक्सुअल एब्यूज सेक्स को बढ़ावा देने से संबंधित पॉर्न वीडियो खबरे आदि को भेजने पर खबर को आशीर्वाद कर दिया जाएगा
  8. अनुच्छेद 19 (2) के तहत निजी संस्थानों, प्राइवेट अस्पतालों, कंपनी आदि के मालिकों की अनुमति के बगैर संबंधित भेजी गई खबरों को अस्वीकार कर दिया जाएगा
  9. यदि किसी भी खबर की सत्यता जाने बिना या बिना जानकारी के खबर भेजी गई है तो, खबर को भेजे जाने पर पत्रकार पर की गई FIR की जिम्मेवारी संस्था की नहीं होगी पत्रकार स्वयं जिम्मेवार होगा
  10. ऐसी कोई भी खबर जो भ्रामक हो विभाजनकारी हो अराजकता तनाव उत्पन्न करती हो खबर को अस्वीकार कर दिया जाएगा
    ‎12.किसी दूसरी न्यूज़ एजेंसी की कॉपीराइट की हुई खबरें, कॉपी पेस्ट ख़बरों को चैनल पर प्रकाशन हेतु अस्वीकार कर दिया जाएगा
    ‎13. अधिनियम 2023 अस्पष्ट दोषपूर्ण खबरें, भाषा अर्थ विहीन खबरें, दोषपूर्ण हिंदी व्याकरण अपठनीय, अर्थ विहीन भाषा संबंधित दस्तावेजों के अभाव गैर पक्षकारों के द्वारा साक्ष्य मिटा कर आदि को अस्वीकार कर दिया जाएगा आदि की त्रुटिपूर्ण खबरों का प्रकाशन नही किया जाएगा।
    ‎14. बहुआयामी समाचार के माध्यम से पोर्टल के लिए टैक्स मैटर के लिए अलग से ग्रुप बनाया गया है जबकि वीडियो सामग्री के लिए अलग से ग्रुप बनाया गया है खबर संबंधित ग्रुप में भेजे जाने पर ही प्रकाशित की जाएगी पर्सनल भेजी गई खबर को अस्वीकार कर दिया जाएगा
  11. जिन साथियों द्वारा बहुआयामी समाचार/MD News के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप नही बनाया गया है उन लोगों की खबरों का प्रकाशन नहीं किया जा सकेगा
  12. व्हाट्सएप ग्रुप न बनाने वाले, और मीटिंग में भाग न लेने वाले, साथ ही पद लेकर बैठने वालों और पद के अनुरूप काम न करने वाले पत्रकारों खबरों का प्रकाशन नहीं किया जा सकेगा
    ‎17. राष्ट्रीय पर्वों पर सभी जिलों के ब्यूरो प्रमुख को विज्ञापन देना अनिवार्य, एक भी विज्ञापन ना दे पाने वालों के खबरों के प्रकाशन पर कोई वैधता नहीं खबरों का प्रकाशन नहीं किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed