एम रिपोर्टर प्रमोद कुमार न्यूज़ चैनल रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ
थाना चिनहट विकल्प खंड लखनऊ लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर भर रहा पानी जिसे प्रशासन और यहां की ममता रावत पार्षद जो है यह लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं अगल-बगल बने हैं दुकान और नाली का व्यवस्था न होने से बारिश का पानी सड़कों पर ठहराव हो जाता है क्योंकि पानी का निकासी न होने से सड़क पर पानी का ठहराव हो जाता है जिससे कि आने जाने राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यहां का प्रशासनऔर ममता रावत पार्षद से अनुरोध है नाली का व्यवस्था करवा दें जिससे की जनता को परेशानी ना हो नाली का निर्माण है ना काशीराम में है और न लोले रोड पे है


