**निघासन । एक *किशोर की गर्दन संदिग्ध परिस्थितियों में कटने* का मामला सामने आया है। यह घटना *निघासन थाना क्षेत्र* के *चखरा गांव* की है, जहां *विक्रम पुत्र रामगोपाल* नामक किशोर *गन्ने के खेत में घास लेने गया था*, तभी वहां यह गंभीर हादसा हुआ।घटना के बाद *स्थानीय लोगों ने घायल किशोर को तड़पता हुआ देखा* और तत्काल *सीएचसी निघासन* अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर *जिला अस्पताल रेफर* कर दिया गया। *अस्पताल में सुविधाओं की भारी कमी* देखने को मिली, *स्ट्रेचर तक नहीं मिला*, और *पुलिसकर्मी उसे हाथों में उठाकर एंबुलेंस तक ले गए।**चश्मदीद बाल गोविंद शर्मा* ने बताया कि वे खेत में काम कर रहे थे, तभी *गन्ने के खेत से चीखने की आवाज सुनाई दी।* जब मौके पर पहुंचे, तो देखा कि लड़के की *गर्दन बुरी तरह कटी थी।* कुछ लोगों ने इसे *बाघ का हमला* बताया, लेकिन *वहां किसी जानवर के पदचिन्ह नहीं*, बल्कि *इंसानों के पैरों के निशान* मिले।*फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है*, और यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला *जानवर द्वारा किया गया था या किसी इंसान द्वारा।* ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है।

