रिपोर्ट शिवम् यादव MD news Kannauj 33 साल सेना में सेवा करने वाले जवान को सम्मानः उमर्दा में समाजवादी नेता रवि यादव ने माला पहनाकर किया सम्मानित किया ( जवान को सम्मानित करते लोग। बेला क्षेत्र के दिबियापुर रोड पर एक भावुक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां 33 साल की सैन्य सेवा से सेवानिवृत्त होकर लौटे महेंद्र पाल सिंह यादव का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत: कार्यक्रम में धर्मेंद्र, लालू यादव, टीटू,दीपू, सतेंद्र कुमार और शिवम् सुदीप यादव सपा नेता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया। सभी ने सेवानिवृत्त सैनिक के प्रति आभार व्यक्त किया।


