ब्रेकिंग न्यूज़ संवाददाता एम डी न्यूज़ जनपद रामपुर से,,*हाजी नाज़िश खां ने किसान कांग्रेस के चेयरमेन चौधरी खलील नंबरदार का शुक्रिया अदा किया*किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी खलील नबरदार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्षों का ऐलान किया उन्होंने रामपुर से किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नादिश खां को तीसरी बार रामपुर ज़िलें का अध्यक्ष बनाया है नादिश खां ने बताया की वह तीसरी बार किसान कांग्रेस के अध्यक्ष बने है यह नियुक्ति उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री अजय राय द्वारा किसान कांग्रेस के पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष खलील नंबरदार की संसूती पर की गई है नादिश खां ने कहा वह कांग्रेस महासचिव श्री अविनाश पाण्डेय जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी, राष्ट्रीय सचिव श्री प्रदीप नरवाल जी और किसान कांग्रेस के पश्चिम के प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी खलील नंबरदार का शुक्रिया अदा किया इस दौरान उन्होंने कहा जो ज़िम्मेदारी उन्हें पार्टी द्वारा दी गई है वह पूरी मज़बूती के साथ उसे निभाएंगे वह कांग्रेस के सन्देश को जन जन तक पहुंचाएगे और माननीय राहुल गांधी जी के हाथों को मज़बूत करेंगे,, सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट

