जन चौपाल लगाकर मशविरा कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हे बिरादर मे खुशी की लहर हे मंसूरी एकता मंच को बहुत अच्छा सहयोग व समर्थन भी मिल रहा हे. बनारस से सुभान अली की रिपोर्ट. मंसूरी समाज के बुद्धि जीवियो के मशविरा पर ईद मीलादुन्नवी दिनांक 05/09/25 दिन जुमा को शाम 05 बजे डा शरीफ मंसूरी के आवास एस पी के पीछे औरैया जनपद औरैया पर मंसूरी एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रभारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एव मण्डल अध्यक्ष, जिला अध्यक्षो व अन्य पदाधिकारी गणो की धोषणा की जायेगी बिरादर के सभी जिम्मेदार साथियों व सहयोगियो से गुजारिश हे कार्यक्रम मे आकर मंसूरी एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी गणो को अपनी दुआओ से नवाजे बिरादर जितना अच्छा सहयोग व समर्थन करेगी मंसूरी एकता मंच उतना अच्छा तालीम व तरक्की पर कार्य करेगी आप आये साथियों व नातेदारो को लाये अल्लाह हाफिज. सुभान अली आपको मंसूरी एकता मंच तहरीक ए तंजीम (सामाजिक संगठन) का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया जा रहा है। भारत मे मुसलमानो की हालत शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक आधार पर दलितों से खराब हे मुसलमानो मे सबसे अधिक आबादी मंसूरी बिरादरी की हे मंसूरी समाज की हालत शैक्षणिक व राजनैतिक आधार पर बहुत दयनीय हे बिरादर को तरक्की (विकास) की राह पर ले जाने के लिये समाज के बुद्धि जीवियो के मशविरा पर मंसूरी एकता मंच सा स बनाया गया मंसूरी एकता मंच तालीम, तरवियत, तरक्की व संवैधानिक हक हुकूक पर ए सी मे बैठकर नही गाव-गाव, कस्वा – कस्वा, शहर – शहर बिरादर के बीच जन चौपाल लगाकर मशविरा कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हे बिरादर मे खुशी की लहर हे मंसूरी एकता मंच को बहुत अच्छा सहयोग व समर्थन भी मिल रहा हे








