जनपद मुजफ्फरनगर में कचहरी स्थित पुलिस कार्यालय में पिछले कई वर्षों से ड्यूटी कर रहे होमगार्ड शमशाद मलिक का शनिवार सुबह हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया एसपी सत्यनारायण प्रजापत भी शमशाद के जनाजे में शामिल होकर परिजनों को सांत्वना दी
मुजफ्फरनगर के पुलिस कार्यालय में एसपी सिटी ऑफिस पर लोगों को अधिकारी से मिलने की ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड शमशाद मलिक जनपद के थाना जानसठ क्षेत्र के तिसंग गांव के मूल निवासी थे और पिछले कई वर्षों से पुलिस कार्यालय में ड्यूटी पर कार्यरत थे सुबह रोजमर्रा की तरह घूमने निकले और अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई होमगार्ड शमशाद के निधन की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने शमशाद मलिक के निधन पर गहरा दुख जताते हुए परिजनों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया दोपहर बाद शमशाद मलिक के पार्थिव शरीर को सुर्युद-ए-खाक कर दिया गया
MD News बहुआयामी सामाचार चैनल जिला ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर
