ब्रेकिंग न्यूज आगरा,,,
एम डी न्यूज
थाना डौकी क्षेत्र मे पत्नी को बीच सड़क पर फेंक कर भागा पति,
रिपोर्टर आरती कुशवाह तहसील फतेहाबाद
सड़क के बीचो-बीच पड़ी रही महिला,वीडियो वायरल,
पति-पत्नी में काफी समय से आपस में है विवाद,
महिला ने पति का नाम लवकुश वर्मा बताया,
भाजपा विधायक का करीबी बताया जा रहा लवकुश,
मौके पर पहुंची पुलिस महिला को ले गई थाने
पुलिस प्रशासन जॉच पड़ताल मे जुट गया है
जिस गाड़ी से महिला को फेंका गया पुलिस की गिरफ्त मे
आगरा के थाना डौकी क्षेत्र के पास का मामला।



