ब्रेकिंग न्यूज़
रिपोर्ट, गुरदीप सिंह
मुठभेड़ में मुख्य आरोपी रघुवीर पुत्र स्वराम बंजारा निवासी भिंडवाड़ा (राजस्थान) के पैर में गोली लगी।
घायल आरोपी को पुलिस ने तुरंत सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया, हालत सामान्य बताई गई।
आरोपी का एक साथी मौके से फरार, तलाश में पुलिस की दबिश जारी।
कल 6 सितंबर को सामपुर गांव में एक कंटेनर ट्रक पलटने पर 14 गायें मृत और 3 गायें घायल अवस्था में मिली थीं।
इस मामले में थाना बिधूना में मुकदमा अपराध संख्या 411/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पूछताछ में सामने आया कि इस पूरे नेटवर्क में राजस्थान के तस्कर भी शामिल हैं।
पुलिस ने एरवाकटरा क्षेत्र में दबिश देकर मवेशियों को इकट्ठा करने का ठिकाना पकड़ा था।
आज सुबह मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने सामपुर तिराहे पर चेकिंग की तो रघुवीर अपने साथी संग बाइक से पहुंचा। पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी रघुवीर गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क से जुड़े सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी

