
ब्रेकिंग न्यूज़ गोला गोकरननाथ खीरी। मामला बांकेगंज के उपकेंद्र के फीडर संसारपुर का है जहां मनमानी तरीके से दी जा रही है विद्युत सप्लाई ग्रामीणों को दिन में 1 घंटे भी नहीं मिल पा रही है सप्लाई संसारपुर फीडर के लोग काफी परेशान है दिन भर रोस्टिंग के नाम पर कटौती अगर एक- घंटे को मिलती भी है तो उसमें भी लाइनमैन द्वारा शटडाउन ले लिया जाता है लोकल फाल्ट का नाम लेकर विद्युत सप्लाई बंद रहती है साथ ही बांकेगंज उप केंद्र पर मीटर रीडिंग का कार्य कर रहे मीटर रीडर भी काफी परेशान है कंपनी द्वारा डाउनलोडिंग बिलिंग करवाई जा रही है जो कि बगैर विद्युत सप्लाई के असंभव है प्रत्येक मीटर रीडर का टारगेट 17 तारीख को 1600 बिल बनाने का है साथी डाउनलोडिंग बिलिंग के साथ अगर बिलिंग नहीं होती है तो मीटर रीडर की सैलरी कट जाती है इसके लिए जिम्मेदार कौन है
